Jharkhand: ओडिशा में ठगी का धंधा करने वाले दो युवक रांची के राजधानी क्षेत्र से पकड़े गए हैं.ओडिशा की अपराध शाखा की टीम ने रांची पुलिस की मदद से दोनों ठग को गिरफ्तार किया है. जानिए इन दोनों ठगों ने क्या कुछ किया था.
कैसे पकड़े गए ये दोनों शातिर ठग
ओडिशा में एक कंपनी बनाकर लोगों से निवेश के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को पकड़ा गया है. इन लोगों को ओडिशा की आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने रांची के पुनदाग इलाके से पकड़ा है. ये ठग विमल श्याम विहार अपार्टमेंट में फ्लैट में अपनी पहचान छुपाकर रह रहा था.
जानिए और भी इसके बारे में
जानकारी के अनुसार उड़ीसा इकोनामिक ऑफेंस विंग की एक टीम सर्विलेंस के आधार पर रांची पहुंची. यहां पर स्थानीय पुलिस की मदद से पुनदाग क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में छापामारी कर इन दोनों ठग को धर दबोचा. एक बड़ी टीम इस काम में लगी थी. इन दोनों का नाम पीयूष कुमार और अमर है. दोनों बिहार के भागलपुर के रहने वाले बताए गए हैं. इन पर लोगों से 2 करोड़ रुपए ठगने का आरोप है.
जमशेदपुर के बेस्ट दुर्गा पूजा पंडाल को वोट करने के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1