SOCIAL BHARAT DESK: बिहार के राज्यपाल के लिए अब ’महामहिम’ संबोधन का इस्तेमाल नहीं होगा. राज्यपाल के प्रधान सचिव ने राज्य के मुख्य सचिव समेत सभी प्रमुख अधिकारियों को इस संबंध में पत्र लिखा है. ’महामहिम’ के जगह राज्यपाल के लिए ’माननीय’ संबोधन का इस्तेमाल करने को कहा गया है. अंग्रेजी में His Excellency की जगह Hon’ble संबोधन होगा. माननीय के साथ नाम से पहले श्री या श्रीमती का इस्तेमाल होगा. विशेष परिस्थितियों या राजनायिकों से मुलाकात में ही ‘His Excellency’ का संबोधन होगा.
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41