Muzaffarpur viral video: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जो बिहार पुलिस की अमानवीय चेहरे को उजागर कर रहा है. साथ ही बिहार पुलिस की गैर जिम्मेदाराना रवैया को भी दर्शाता है.
दरअसल एक वीडियो मुजफ्फरपुर के फकूली थाना क्षेत्र के ढोढी नहर पुल का है. जहां सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक व्यक्ति को पुलिस अस्पताल ले जाने के बजाए. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने घायल को घसीट कर नहर में मरने के लिए फेंक दिया. हालांकि वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो खुब वायरल हो रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि SOCIAL BHARAT नहीं करता है. लेकिन वीडियो में जो भी दिख रहा है वह बिल्कुल चौकाने वाला है. वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते है कि किस प्रकार वहां मौजूद पुलिस कर्मी बुरी तरीके से घायल व्यक्ति को घसीट कर क्रुरता के साथ उसे पुल से नीचे फेंक रहे है.
लेकिन जब पत्रकारों के द्वारा इस मामले में पुलिस अधिकारी से सवाल किए गए तो वे उठ खड़े हुए, आप भी सुनिए क्या कुछ कहा पुलिस अधिकारी ने.
यह तस्वीर न सिर्फ मानवता को शर्मसार करती है वहीं यह तस्वीर पुलिस विभाग के कर्मचारियों की मानसिकता पर भी सवाल खड़े करती है. इतना ही नहीं यह बिहार के तमाम पुलिस कर्मियों की ट्रेनिंग को भी दर्शाती है.