Delhi Breaking: आज दिल्ली में जाने माने पत्रकारों के घर छापेमारी चल रही है. बता दे कि दिल्ली पुलिस ने Newsclick वेबसाईट के जाने-माने पत्रकार के घर रेड मारी है. इस दौरान मीडिया पत्रकारों के घर से लैपटॉप सहित कई सामान को जब्त किया है. इन पत्रकारों पर आरोप है कि यह चीज से मिली भगत कर मोदी सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं. वैसे इस कार्रवाई को बिहार सरकार की जाति जनगणना रिपोर्ट से ध्यान भटकने की कार्रवाई भी मानी जा रही है.
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि 2021 में अवैध फंडिंग मामले में न्यूज क्लिक पर मुकदमा दर्ज किया गया था. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने यह मुकदमा दर्ज किया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक न्यूज क्लिक को चीनी कंपनियों के जरिए संदिग्ध फंडिंग मिली थी. इसी कड़ी में मंगलवार सुबह से ही दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में रेड जारी है. यह छापेमारी 30 से ज्यादा ठिकानों पर चल रही है. सूत्रों के मुताबिक पत्रकार उर्मिलेश और सत्यम तिवारी को हिरासत में लिया गया है. वही पत्रकार अभिसार शर्मा को भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम अपने साथ लेकर गई है.
अभिसार शर्मा ने ट्वीट कर दी जानकारी
अभिसार शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर जानकारी दी कि दिल्ली पुलिस उनके घर पहुंची और उनका लैपटॉप और फोन जब्त कर लिया.
Hanuman Temple:कमिटी के अनुशासन भंग करने पर अजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग
Hanuman Temple: मंगलवार को इमली चौक स्थित भगवान श्री पवनपुत्र हनुमान मंदिर के प्रांगण में श्री श्री सार्वजनिक बजरंग अखण्ड...