Bihar: बिहार में जाति आधारित गणना सर्वे की रिपोर्ट जारी कर दी गयी है. रिपोर्ट के मुताबिक, अब बिहार की आबादी 13 करोड़ से ज्यादा है. इनमें हिंदू की आबादी 10.07 करोड़, जबकि मुस्लिम की आबादी 2.31 करोड़ है. वहीं पिछड़ा वर्ग 27 फीसदी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36 फीसदी है और एससी की आबादी 19 फीसदी है. अनारक्षित 15.5 फीसदी, ब्राम्हाण 3.3 फीसदी, कुर्मी 2.87 फीसदी, यादवों 14 फीसदी और राजपूत की आबादी 3 फीसदी से ज्यादा है.
Rotary Medical Mission: रोटरी क्लब और राजचंद्र अस्पताल का साझा अभियान‚पाँच स्वास्थ्य शिविर पूरे‚ अब तक 2000 से अधिक लोगों की जाँच
Rotary Medical Mission: रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट और श्रीमद राजचंद्र अस्पताल का एनीमिया जागरूकता और उपचार अभियान घम्हरिया |...