Giridih naxalites poster: गिरिडीह जिले में एक बार फिर नक्सलियों का आतंक देखने को मिल रहा है. जिले में एक बार फिर से नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी शुरू कर दी है. ऐसे में इलाके में दहशत का माहौल है. इतना ही नहीं नक्सलियों ने मधुबन और पीरटांड़ के इलाके में पोस्टरबाजी कर 19वीं वर्षगांठ को सफल बनाने की अपील की.
एक्शन में आई पुलिस
इस मामले के बारे में पुलिस को जैसे ही नक्सलियों के द्वारा पोस्टरबाजी करने की सूचना मिली तो पुलिस की टीम तुरंत एक्शन लेते हुए सभी इलाकों में पहुंचकर पोस्ट को हटाते हुए नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
शहीद सप्ताह मना रहे हैं नक्सली
बता दे कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन 21 सितंबर से 27 सितंबर तक 19वीं 10 वर्षगांठ के मौके पर शहीद सप्ताह मना रहे हैं. नक्सली संगठन के द्वारा पहले भी इसकी घोषणा की जा चुकी है. इधर शहीद सप्ताह को लेकर पुलिस के द्वारा भी लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिस बीच फिर से ताबड़तोड़ पोस्टर बाजी कर इलाके में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करने का काम किया गया.
नक्सलबाड़ी की लाल आग की धमकी
फिलहाल पुलिस ने सभी पोस्टर को हटा कर जब्त कर लिया है और नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान तेज कर दिया है. पुलिस इन लोगों की तलाश कर रही है. नक्सलियों के द्वारा की गई पोस्टर बाजी में लिखा गया है कि नक्सलबाड़ी की लाल आग देश भर के कोने-कोने में जल रही है और जलती रहेगी, साथ हीं पोस्ट में पुलिस प्रशासन के जाल में फंसकर पार्टी विरोधी कार्य करने वाले एसपीओ को भी चेतावनी दी गई है.