Ranchi Breaking: राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उस वक्त अफऱा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति के पास से इंसास राइफल की गोली बरामद की गई. मिली जानकारी के अनुसार यात्री दोपहर करीब 3 बजे रांची से बंगलुरू जा रहा था. इसी दौरान जब उसकी बैग की तलाशी ली गई. तो उसके पास से इंसास राइफल की गोली बरामद की गई. फिलहाल एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ जवानों ने यात्री को एयरपोर्ट थाना के सुपुर्द कर दिया.
गिरिडीह का रहने वाला है यात्री
मिली जानकारी के अनुसार जिस यात्री के पास गोली मिली है, वह गिरिडीह का रहने वाला बताया जा रहा है. शुरूआती पूछताछ यात्री ने अपना नाम विनोद यादव बताया है. शुरूआती पूछताछ में य़ात्री ने सुरक्षाकर्मी को बताया कि वह अपने बच्चों का इलाज कराने के लिए बंगलुरू जा रहा था. हालांकि पूछताछ में यात्री ने यह जानकारी नहीं दी है कि वह गोली किस कारण से बंगलुरू ले कर जा रहा था. फिलहाल यात्री से डीएसपी राजा कुमार मित्रा पूछताछ कर रहे हैं.
स्कैनिंग के दौरान बैंग में मिली गोली
इस मामले में एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मयों का कहना है कि यात्री रांची एयरपोर्ट से बेंगलुरू की फ्लाइट पकड़ कर निकलने ही वाला था. लेकिन इसी बीच जब सभी यात्री की बैग की स्कैनिंग की जा रही थी. तभी इस यात्री के बैग से इंसास राइफल की गोली पकड़ी गई. जिसके बाद से पुलिस जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस मुख्य रूप से यह पता लगाने में जुटी है कि पकड़े गए यात्री का कोई आपराधिक इतिहास है या नहीं. साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास करेगी की इस यात्री के पास इंसास जैसे खतरनाक हथियार की गोली कहां से आई.