Chandil: चांडिल मैन रोड एवं डैम रोड में जगह-जगह जमा होने वाले कचरा से अब लोगों को राहत मिलेगी। चांडिल के होटल राहुल पैलेस के संचालक सह झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेंब्रम के सौजन्य से सामाजिक बैठकों का निर्धारण करते हुए चांडिल को साफ सुथरा रखने के उद्देश्य से 21 सितंबर से प्रतिदिन सुबह सात बजे चांडिल तांती बांध से मुख्य बाजार, बस स्टैंड होते हुए चांडिल डैम रोड आदर्श कॉलोनी तक कचरा उठाव के लिए कुड़ा वाहन चलाया जाएगा। राहुल पैलेस में आयोजित प्रेस वार्ता में सुखराम हेंम्ब्रम इस बात कि जानकारी दिया। उन्होंने कहा पूरे चांडिल वासी को सड़क पर बिखरे कूड़े एवं गंदगी से निकलने वाली दुर्गंध से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा 21 सितंबर को इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एच एस शेखर कूड़ेदान बहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
Jamshedpur Devotional Fest:सहस्रघट जलाभिषेक के साथ भक्ति का सैलाब‚ काशीडीह मंदिर में उमड़ा जनसागर
Jamshedpur Devotional Fest:श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर, काशीडीह (14 नंबर लाइन, भारत ट्रांसपोर्ट के सामने) में रविवार को एक विशेष...