Jharkhand/Bokaro: झारखंड में पुलिस नक्सली के खात्मे को लेकर कई दावे करती है. लेकिन जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन अकसर कुछ ना कुछ गतिविधियों से पुलिस को अपनी धमक का एहसास करवाते रहते हैं. कहीं किसी जगह फायरिंग करके तो कहीं पोस्टर चिपकाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं. इसी कड़ी में बोकारो जिला के ललपनियां मुख्य बाजार में बीते रात भाकपा माओवादियों के पोस्टर चिपकाने की घटना एक बार फिर से सामने आई है. इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
भाकपा माओवादियों ने 8 पोस्टर चिपकाकर फैलाई दहशत
यहां माओवादियों ने पोस्टर चिपका कर एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का काम किया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पोस्टर को उखाड़ कर थाना ले गई. यह घटना ललपनियां थाना से महज कुछ ही दूरी पर हुई है. भाकपा माओवादियों ने 8 पोस्टर चिपकाये हैं. हर पोस्टर में अलग-अलग स्लोगन लिखी हुई थी. पोस्टर में लिखा है कि भाकपा माओवादियों के तमाम वीर शहीदों को शत-शत नमन. वहीं दूसरे पोस्टर में विश्व के सर्वहारा क्रांति के महान नेता मार्क्स, एंगेल्स, लेनिन और स्वालिन माओ को लाल सलाम लिखा है. अन्य पोस्टरों में हर प्रकार के संशोधन वाद मुर्दाबाद, मौजूदा फासीवादी स्वेच्छाचारी व्यवस्था को खत्म कर जनवादी व्यवस्था को लागू करो, भाकपा के संस्थापक, शिक्षक व मार्गदर्शक नेता चारु मजूमदार और कन्हाई चटर्जी को शत-शत लाल सलाम, विश्वभर के तमाम मार्क्सवादी, लेनिनवादी, माओवादी पार्टियों की एकता जिंदाबाद और इनकलाब जिंदाबाद भारत की कम्युनिस्ट पार्टी जिंदाबाद के नारे लिखे हुए हैं.
पुलिस पदाधिकारी बीएन सिंह ने क्या कहा
वहीं इस संबंध में बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि पोस्टर चिपकाकर माओवादियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है. चिपकाये गए पोस्टर को हटा लिया गया है.फिलहाल इन पोस्टरों के बारे में सत्यापन किया जा रहा है.