Jamshedpur firing: लोहनगरी जमशेदपुर में आए दिन अपराध की घटना सामने आती है. एक तरफ पुलिस प्रशासन अपराध की रोकथाम के लिए नए तरकीब अपना रहे है. लेकिन इन सब के बावजूद आरोपी घटना को अंजाम दे कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है. इसी कड़ी में बिस्तुपुर में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई है.
घटना बिष्टुपुर थाना अंतर्गत रामदास भट्टा निवासी विशाल यादव को गोली मार दी. विशाल को गोली मारने में उसके साथी अभिषेक लाल का नाम सामने आ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक रानीकुदर का रहने वाला है. गोली लगने के बाद पुलिस के द्वारा टीएमएच में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इधर सूचना पाकर डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता भी टीएमएच पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.
Jamshedpur Devotional Fest:सहस्रघट जलाभिषेक के साथ भक्ति का सैलाब‚ काशीडीह मंदिर में उमड़ा जनसागर
Jamshedpur Devotional Fest:श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर, काशीडीह (14 नंबर लाइन, भारत ट्रांसपोर्ट के सामने) में रविवार को एक विशेष...