Jamshedpur teachers day celebration: खालसा मिडिल/हाई स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने भी भाग लिया और जश्न मनाया.
खालसा उच्च और मध्य विद्यालय के समिति सदस्य प्रधान सरदार सलविंदर सिंह समेत सभी समिति सदस्यों ने प्रधानध्यापक संजय कुमार सिंह एवं सह प्राचार्य फातिफा मैम को सम्मानित किया के साथ मिलकर यह उपलब्धि हासिल की।
JF-17 F-16 shot Down:लाहौर और सियालकोट में ड्रोन हमले, आतंकियों के ठिकाने तबाह
JF-17 F-16 shot Down:पलग्राम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी जवाबी कार्रवाई करते हुए सैन्य अभियान...