Chakuliya: प्रखंड की लोधाशोली पंचायत के कदमडीहा और कलसीमोग गांव के बीच रविवार की देर शाम को जंगली हाथी के हमले से जिस व्यक्ति की मौत हुई थी, उसकी पहचान हो गई है. मृतक का नाम मदन महतो (44) है. वह कदमडीहा गांव का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक वह कलसीमोग गांव से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान जंगली हाथियों की चपेट में आ गया. सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.वन विभाग की ओर से मृतक के भाभी सरस्वती महतो को विधायक समीर कुमार मोहंती के हाथों तत्काल 25 हजार रुपए दिए गए. मुआवजा की शेष राशि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दी जाएगी. मृतक के माता-पिता का देहांत हो चुका है और वह अविवाहित है. मौके पर प्रभारी वनपाल कल्याण महतो, लोधाशोली मुखिया मंजु टुडू, देवाशीष दास, राजू कर्मकार, ग्राम प्रधान लखाइ मुर्मू, यशोदा गोप, नितीश कुमार महतो, रंजीत महतो समेत अन्य उपस्थित थे.
Girls Injured Voltas:तीन युवतियां सवार‚ दो गंभीर रूप से घायल
Girls Injured Voltas: वोल्टास बिल्डिंग के पास बुधवार देर रात एक स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें सवार तीन युवतियों...