Jamshedpur/filmy style robbery: जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत मग्धमपुर के मच्छुआपारा से एक फिल्मी स्टाइल चोरी करने का वीडियो सामने आया है जहां वीडियो में कुछ लड़के मालगाड़ी के ऊपर से माल चुराते हुए देखे जा रहे हैं। यह पूरा कांड दिनदहाड़े बिना किसी डर के किया जा रहा है। जिस जगह की यह वीडियो बताई जा रही है ठीक उसी जगह एक सरकारी स्कूल भी स्थित है, स्कूल में पढ़ने जाने वाले बच्चे चोरी की फिल्म भले ही ना देखे हो लेकिन फिल्मी स्टाइल की चोरी जरूर देख लिए होंगे। अब सवाल यह भी उठता है की दिनदहाड़े इस प्रकार की चोरी की घटना हो रही है लेकिन प्रशासन अब तक मौन क्यों है?
Jamshedpur Devotional Fest:सहस्रघट जलाभिषेक के साथ भक्ति का सैलाब‚ काशीडीह मंदिर में उमड़ा जनसागर
Jamshedpur Devotional Fest:श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर, काशीडीह (14 नंबर लाइन, भारत ट्रांसपोर्ट के सामने) में रविवार को एक विशेष...