Jamshedpur/filmy style robbery: जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत मग्धमपुर के मच्छुआपारा से एक फिल्मी स्टाइल चोरी करने का वीडियो सामने आया है जहां वीडियो में कुछ लड़के मालगाड़ी के ऊपर से माल चुराते हुए देखे जा रहे हैं। यह पूरा कांड दिनदहाड़े बिना किसी डर के किया जा रहा है। जिस जगह की यह वीडियो बताई जा रही है ठीक उसी जगह एक सरकारी स्कूल भी स्थित है, स्कूल में पढ़ने जाने वाले बच्चे चोरी की फिल्म भले ही ना देखे हो लेकिन फिल्मी स्टाइल की चोरी जरूर देख लिए होंगे। अब सवाल यह भी उठता है की दिनदहाड़े इस प्रकार की चोरी की घटना हो रही है लेकिन प्रशासन अब तक मौन क्यों है?
Daltonganj: सांसद बीडी राम ने चियांकी एयरपोर्ट से एयरलाइन सेवा शुरू करने की मांग उठायी
Medninagar: लोकसभा में सांसद बीडी राम ने नियम 377 के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के डालटनगंज चियांकी एयरपोर्ट के विस्तार...