Raksha bandhan Muhurat Rakhi 2023: हर साल सावन पूर्णिमा पर राखी का त्योहार मनाया जाता है। रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया होने पर बहनें भाई की कलाई पर भद्राकाल में राखी नहीं बांधती हैं। शास्त्रों के अनुसार, भद्राकाल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है। इस साल भी राखी पर भद्रा का साया रहने वाला है।
रक्षाबंधन 2023 मनाना किस दिन रहेगा उत्तम-
हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से प्रारंभ होगी और समापन 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट पर होगा। ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि 30 अगस्त 2023 को रक्षाबंधन मनाना सही रहेगा क्योंकि 31 अगस्त को सुबह ही पूर्णिमा तिथि का समापन हो जाएगा।
रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया-
रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाया जाएगा और खास बात यह है कि इस दिन भद्रा का साया भी रहने वाला है। राखी के दिन भद्रा सुबह 10 बजकर 58 मिनट से प्रारंभ होगी और रात 09 बजकर 01 मिनट तक रहेगी। यह भद्रा पृथ्वी लोक की है। इसलिए ज्योतिष के अनुसार इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। भद्राकाल में राखी बांधना अशुभ होता है।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त-
30 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रात 09 बजकर 01 मिनट के बाद से है। 31 अगस्त को पूर्णिमा तिथि सुबह तक रहने वाली है। ऐसे में जो लोग 31 अगस्त को राखी का त्योहार मनाना चाहते हैं उनके लिए शुभ मुहूर्त 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक ही रहेगा। 31 अगस्त को राखी बांधने का सबसे शुभ समय सुबह 05 बजकर 42 मिनट से सुबह 07 बजकर 23 मिनट तक है।
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।