Saraikela/adityapur firing: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर में एक बार फिर से अपराधियों ने इंडस्ट्रियल एरिया में दहशत फैलाने का काम शुरू कर दिया है. घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज एक स्थित रामदाना मेटल प्राइवेट लिमिटेड के समीप अज्ञात अपराध कर्मियों ने उसे वक्त फायरिंग किया जब अर्जुन महतो नामक कंपनी के अधिकारी गेट पर मौजूद थे. गनीमत रही कि गोली मिस फायर हो गई.
घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया, कि गली चने की पुष्टि नहीं हुई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. हालांकि शाम होने की वजह से सीसीटीवी में अपराधियों के चेहरे साफ नजर नहीं आ रहे हैं. बड़ा सवाल यह है कि जिस जगह या घटना घटित हुई है उसके ठीक विपरीत दिशा में एक बड़े समूह के अखबार का कार्यालय भी है.
चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. इस संबंध में जब हमारी टीम ने उक्त कंपनी पहुंचकर अर्जुन महतो से जानकारी लेना चाहा तो प्रबंधन की ओर से साफ मना कर दिया गया. बता दें कि उक्त कंपनी में स्क्रैप गलाने का काम होता है. यानी कहीं ना कहीं स्क्रैप के कारोबार में वर्चस्व को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. मामला चाहे जो सबसे अहम सवाल यह है कि कंपनी के अधिकारियों ने मामले को छिपाया क्यों ? आखिर कौन है जो इंडस्ट्रियल एरिया में फिर से दहशत कायम करना चाह रहा है ! समय रहते यदि पुलिस अपराधियों को ढूंढ नहीं पाती है
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।