Jamshedpur 11 lakh shivling puja: जमशेदपुर में पहली बार गोपाल मैदान में मिथिला समाज के द्वारा 11 लाख महादेव की पूजा अर्चना की गई। झारखण्ड राज्य के विभिन्न जिलों के अलावे दूसरे राज्यों से भी मिथला समाज के लोगों ने यहाँ शिरकत की।
पहली बार पूरे भारत में मिथिला समाज द्वारा 11 लाख महादेव की पूजा अर्चना की गई, दो दी पूर्व कुम्हार द्वारा लाई गई मिट्टी को घर-घर पहुंचाया गया था और आज इस मिट्टी को लेकर सभी गोपाल मैदान में पहुंचकर महादेव की पूजा अर्चना में संकल्प लिया।
आयोजककर्ताओं के अनुसार केवल जमशेदपुर ही नहीं बल्कि पूरे कोल्हान और आसपास के क्षेत्रों से मिथिला समाज के लोग महादेव की पूजा अर्चना में जुटे हैं, सोमवार को सुबह से ही 11 लाख पार्थिव शिव उत्सव मनाया जा रहा है।
खासकर मिथलाँचल से आये पुरोहितों के द्वारा यहाँ पूजा संपन्न करवाया जा रहा है, तत्पश्चात पूजा अर्चना के बाद भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है.
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।