मनोहरपुर धानापाली मुख्य मार्ग स्थित डुमिरता गांव के समीप रविवार सुबह क़रीब 11 बजे दो बाइक में सीधी टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मनोहरपुर पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. स्थानीय चिकित्सकों के देखरेख में सभी का इलाज चल रहा है दुर्घटना में मृतक लोबिन महतो मनोहरपुर थाना अंर्तगत ग्राम मधुपुर जराटोली का रहने वाला है. वहीं गंभीर रूप से घायल 19 वर्षीय मतीयश कंडायबुरू व 18 वर्षीय मुन्ना मनोहरपुर थाना के रेंगाड़बेड़ा का रहने वाला है. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 40 वर्षीय सुभाष एक्का बिश्रा थाना ओड़िशा के नुवागांव गंजुर टोली का रहने वाला है.बताया जाता है कि ओड़िशा निवासी सुभाष एक्का अपनी बाइक से मनोहरपुर साप्ताहिक हाट में सब्ज़ी बेचने के उपरांत अपने घर वापस लौट रहे थे. जबकि विपरीत दिशा से तीन लोग बाइक से मनोहरपुर की ओर जा रहे थे. तभी मनोहरपुर धानापाली मुख्य मार्ग स्थित ग्राम डुमिरता के समीप दोनों बाइक में सीधी टक्कर हो गई. सड़क दुर्घटना में लोबिन महतो की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर शव को अपने कब्जे में लेकर मनोहरपुर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Jamshedpur: सोनारी में युवक की गोली मारकर हत्या, 10 साल पुराने मामले में निकाली गयी दुश्मनी
Jamshedpur: जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के कारमेल स्कूल के पीछे के मैदान में एक युवक की गोली मारकर हत्या...