Jamshedpur entertainment: सावन के महीने में लौहनगरी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भरमार है जहां अनेक संस्थाएं सावन क्वीन के आयोजन में जुटी हैं. ऐसा ही एक आयोजन बिष्टुपुर में किया गया जहां शहर के कोने कोने से महिलाएं एकजुट होकर सावन महोत्सव मनाते दिखे।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिभागियों के रैंप कैटवाॅक से हुई. उसके बाद एक एक करके प्रतिभागियों ने डांस का प्रदर्शन किया जिसको देखकर लोग झूम उठे. कार्यक्रम की आयोजिका पूजा सिंह ने भी अपने नृत्य का जलवा दिखाया.नृत्य के बाद कुछ फन गेम्स और पहेली बूझो खेल का आयोजन हुआ जिसमें भाग लेकर प्रतिभागियों ने काफी इंजॉय किया.अंत में अतिथियों ने सभी महिलाओं को ‘सावन क्वीन’ का अवार्ड दिया.
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।