Independence Day Rehearsal: जमशेदपुर: ऐतिहासिक गोपाल मैदान में होने वाले स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह की तैयारियां पूरी रफ्तार से चल रही हैं। बुधवार को उपायुक्त करण सत्यार्थी और वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में फुल ड्रेस परेड का रिहर्सल भी किया गया।
कल शाम तक पूरी होंगी व्यवस्थाएं
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सभी तैयारियों को कल शाम तक दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समारोह को सफल और भव्य बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी हैं।

जिलावासियों से अपील
उपायुक्त करण सत्यार्थी ने जिले के नागरिकों से अपील की कि वे 15 अगस्त को गोपाल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मिलकर मनाएं।
छोटी कमियां होंगी दूर
उपायुक्त ने बताया कि तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और जो छोटी-छोटी कमियां शेष हैं, उन्हें समय पर ठीक कर लिया जाएगा, ताकि समारोह में किसी प्रकार की असुविधा न हो।