Badkagaon Violence: हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड में मंगलवार को एनटीपीसी के बादम कोल खनन परियोजना को लेकर आयोजित बैठक के दौरान ग्रामीणों और कंपनी के अधिकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में कई पुलिसकर्मी, एनटीपीसी के अधिकारी और ग्रामीण घायल हो गए। मौके पर हालात को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया।
ग्राम सभा के दौरान भड़का विवाद
बड़कागांव प्रखंड के महुगाई कला पंचायत स्थित ग्राम सुकुल खपिया के पंचायत सचिवालय में ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। इसमें एनटीपीसी के वरीय पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। ग्राम सभा की सूचना मिलते ही गोंदलपुरा, बादम, राउत, पारा समेत आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण विरोध जताने पहुंचे।
पथराव और वाहनों की तोड़फोड़
बैठक के दौरान अचानक भीड़ उग्र हो गई और पथराव शुरू हो गया। इसमें बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार, पुलिस निरीक्षक ललित कुमार और थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता के वाहनों सहित कई गाड़ियों के शीशे टूट गए और क्षति पहुंची। हिंसा में कंपनी के अधिकारी और पुलिस जवान घायल हुए।
घायलों का इलाज और सुरक्षा व्यवस्था
घटना में घायल सभी लोगों को हजारीबाग अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया। जिला मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारी तुरंत घटना स्थल के लिए रवाना हुए। मौके पर पुलिस बल ने मोर्चा संभालते हुए स्थिति को नियंत्रित किया।
प्रशासन का बयान
हजारीबाग के उपायुक्त ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन सतर्क है। उन्होंने कहा कि हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।