Gopal Maidan Fest: जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित ऐतिहासिक गोपाल मैदान में आगामी 8 से 16 अक्टूबर तक भव्य स्वदेशी मेला आयोजित किया जाएगा। मंगलवार को भारतीय विपणन विकास केंद्र और स्वदेशी विकास परिषद पूर्वी सिंहभूम की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस संबंध में जानकारी दी गई।
विवरणिका का विमोचन और आयोजन की रूपरेखा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक विस्तृत विवरणिका का विमोचन किया गया। आयोजकों ने बताया कि इस बार मेले में 300 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें केवल स्वदेशी उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री होगी।
प्रधानमंत्री के आह्वान पर विशेष जोर
आयोजकों ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री के ‘वोकल फॉर लोकल’ आह्वान को ध्यान में रखते हुए इस बार मेले में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर विशेष जोर रहेगा। देशभर के स्वदेशी उत्पादकों को इसमें आमंत्रित किया गया है, जिससे स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के कारीगरों व उद्यमियों को मंच मिलेगा।
सिल्वर जुबली वर्ष का आयोजन
इस बार जमशेदपुर में स्वदेशी मेले का आयोजन अपने सिल्वर जुबली वर्ष में प्रवेश कर रहा है। आयोजकों ने इसे ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारियां करने की बात कही।
अमेरिकी टैरिफ का विरोध
आयोजकों ने आम जनता से न केवल मेले को सफल बनाने की अपील की, बल्कि अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ का विरोध करने की भी बात कही, ताकि स्वदेशी उत्पादों और कारीगरों के हितों की रक्षा हो सके।