Mud House Collapse: लखीसराय। बाढ़ अनुमंडल के मोकामा प्रखंड के पंचमहला थाना अंतर्गत हेमजा गांव में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। रात करीब दो बजकर दस मिनट पर गोबिन्द साव का मिट्टी का घर अचानक ढह गया, जिसमें पूरा परिवार दब गया। हादसे में आठ वर्षीय वर्षा कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
सोते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, गोबिन्द साव अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ घर में सोए हुए थे। मिट्टी का पुराना घर अचानक गिरने से सभी मलबे के नीचे दब गए। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत मिट्टी हटाकर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला।

ग्रामीणों की तत्परता से बची जानें
हालांकि वर्षा कुमारी को नहीं बचाया जा सका, लेकिन बाकी परिवार के सदस्यों को तुरंत लखीसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है।
परिवार की आर्थिक स्थिति और गवाही
गोबिन्द साव, जो पेशे से मजदूर हैं, ने कहा कि उनका परिवार लंबे समय से मिट्टी के घर में रह रहा था। “रात में अचानक घर गिर गया, मेरी बेटी की मौत हो गई और बाकी सभी घायल हो गए,” उन्होंने गमगीन आवाज में बताया। स्थानीय निवासी पसरू साव ने भी घटना का विवरण देते हुए कहा कि हादसा बेहद अचानक हुआ और गांव के लोग बिना देर किए मदद के लिए जुट गए।