Shibu Soren Tribute: जमशेदपुर। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति में मंगलवार को बर्मामाइंस स्थित मुखी समाज राजकमल क्लब में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में केंद्रीय मुखी समाज मूलनिवासी के केंद्रीय अध्यक्ष हरि मुखी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
संघर्षपूर्ण जीवन पर प्रकाश
सभा को संबोधित करते हुए हरि मुखी ने दिशोम गुरु के लंबे संघर्षपूर्ण जीवन और आंदोलनों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि शिबू सोरेन के अथक प्रयास और आंदोलन के परिणामस्वरूप झारखंड एक अलग राज्य के रूप में अस्तित्व में आया। उन्होंने गुरुजी को सदैव आदर्श और प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि उनका संघर्ष समाज को आगे बढ़ने की राह दिखाता रहेगा।
पुष्प अर्पण के साथ श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में उपस्थित समाज के सदस्यों ने गुरुजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में हरि मुखी, पूर्व मुखिया महेश मुखी, सूरज मुखी, परमेश्वर मुखी, सुनील मुखी देव, बादल मुखी, तरुण मुखी, मिलन मुखी, शांति देवी, शशि देवी, मंजू देवी, नोनी देवी, जमुना देवी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।