Train Birth Miracle: सासाराम रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक अनोखा और भावुक कर देने वाला नज़ारा देखने को मिला, जब आनंद विहार–पुरी वीकली एक्सप्रेस (18428) के कोच S-6 में यात्रा कर रही गर्भवती महिला को ट्रेन में ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। नीलू कुमारी, जो कानपुर से गया की ओर जा रही थीं, अपने पिता के साथ जहानाबाद पहुंचने वाली थीं, लेकिन यात्रा के बीच ही उनकी स्थिति बदल गई।
रेलवे की तत्परता और तैयारी
ट्रेन में प्रसव पीड़ा की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन और आरपीएफ ने तुरंत कार्रवाई की। सासाराम स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस और स्वास्थ्यकर्मियों को प्लेटफॉर्म पर तैनात कर दिया गया। आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने निजी स्वास्थ्यकर्मियों को भी मौके पर बुला लिया।
प्लेटफॉर्म पर गूंजी किलकारियां
जैसे ही ट्रेन सासाराम स्टेशन पर रुकी, नीलू कुमारी को ट्रेन से उतारा गया। लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले ही प्लेटफॉर्म पर ही उनका प्रसव हो गया। महिला सफाई कर्मियों और अन्य महिला स्टाफ ने प्रसव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बच्चे के जन्म के साथ ही प्लेटफॉर्म पर किलकारियां गूंज उठीं।
मां-बेटा दोनों सुरक्षित
प्रसव के तुरंत बाद नीलू कुमारी को सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मां और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं। नीलू कुमारी उत्तर प्रदेश के कासगंज निवासी रवि कुमार की पत्नी हैं।