Dhalbhumgarh Temple Theft: जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्र धालभूमगढ़ के एक मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश अभी भी जारी है।
बरामद हुई चोरी की सामग्री
गिरफ्तार आरोपियों के पास से मंदिर से चोरी की गई पितल की थाली, गिलास, दिया, घंटी, छोटी बाल्टी, घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी।
20 जुलाई की रात की है घटना
मामला 20 जुलाई की रात का है, जब मंदिर के अंदर घुसकर दो अभियुक्तों ने पूजा की सामग्री चोरी की। इस मामले में एसएसपी के निर्देश पर ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
मानगो से हुई गिरफ्तारी
तकनीकी और मानवीय आधार पर जांच करते हुए पुलिस ने मानगो के जवाहरनगर से मो अरमान को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान खरीदने वाली महिला, मानगो के दाईगुट्टू निवासी 20 वर्षीय सोनी कुमारी साव को भी गिरफ्तार किया गया।
एक आरोपी अब भी फरार
पुलिस के मुताबिक मंदिर चोरी में शामिल दूसरा आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।