Jamshedpur Threat Report: जमशेदपुर के बोलिडीह थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है‚ जहां एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके निर्माणाधीन मकान की चारदीवारी को कुछ स्थानीय लोगों ने जबरन तोड़ दिया‚ घर में घुसकर चोरी की और रंगदारी की मांग की। घटना से इलाके में तनाव का माहौल है‚ लेकिन अब तक पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
दीवार तोड़कर घर में घुसे आरोपी‚ चोरी के बाद गेट में जड़ा ताला
पीड़िता के अनुसार‚ संतोष सैनी‚ युवराज सैनी‚ आशीष सैनी और गुंजो सैनी समेत अन्य लोगों ने मिलकर उसके मकान की चारदीवारी का ऊपरी हिस्सा तोड़ दिया और निर्माणाधीन स्थल से करीब 40 किलो लोहा और 150 ईंटें चोरी कर लीं। इसके बाद आरोपी गेट में ताला मारकर चले गए‚ जिससे पीड़िता का निर्माण कार्य ठप हो गया।
रंगदारी मांगते हुए दी चेतावनी‚ मरम्मत पर भी लगाई शर्त
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने ₹2.5 लाख की रंगदारी की मांग की और कहा कि जब तक यह राशि नहीं दी जाती‚ तब तक वे दीवार की मरम्मत नहीं करने देंगे। पीड़िता ने बोलिडीह थाना में इसकी लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी‚ जिसके बाद अस्थायी रूप से गेट का ताला खोला गया।
फिर से दीवार तोड़ने की कोशिश‚ विरोध पर दी जान से मारने की धमकी
जब पीड़िता ने दोबारा निर्माण कार्य शुरू करने की कोशिश की‚ तो आरोप है कि अशोक की पुत्री समेत कुछ अन्य लोगों ने फिर से दीवार तोड़नी शुरू कर दी। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया‚ तो उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई। यह पूरी घटना पीड़िता के लिए डर और असुरक्षा का कारण बन गई है।
प्रशासन से लगाई गुहार‚ अब तक कार्रवाई नहीं
पीड़िता का आरोप है कि शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद पुलिस की ओर से अब तक कोई सख्त कानूनी कदम नहीं उठाया गया है। इससे आरोपियों के हौसले और भी बुलंद हो गए हैं। पीड़िता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और मांग की है कि दोषियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए।