Landowners’ Suicide Attempt: पश्चिम बंगाल के आसनसोल स्थित कुलटी थाना अंतर्गत बराकर दामागोड़िया इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो स्थानीय ज़मीनदाताओं ने बीसीसीएल (BCCL) के जिएम कार्यालय परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया। घटना बुधवार को उस समय हुई जब वर्षों से वादे के इंतजार में भटक रहे दो लोग — सुशांत कापूड़ी और भोलानाथ गोराई — नौकरी नहीं मिलने से आक्रोशित होकर पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगाने जा रहे थे।
आठ साल पहले दी थी ज़मीन‚ नौकरी का अब तक इंतजार
जानकारी के अनुसार आठ वर्ष पूर्व इन दोनों स्थानीय निवासियों ने कोयला उत्खनन के लिए अपनी लगभग चार एकड़ भूमि बीसीसीएल को दी थी। कंपनी की ओर से उस समय यह वादा किया गया था कि उन्हें मुआवज़ा के साथ-साथ नौकरी भी दी जाएगी। मुआवज़ा तो इन दोनों को दे दिया गया‚ लेकिन नौकरी के नाम पर पिछले आठ वर्षों से ये दोनों बीसीसीएल के दफ्तर के चक्कर काट रहे थे।
जोइनिंग के नाम पर फिर मिला टालमटोल‚ भड़के जमींदाता
बुधवार को उन्हें यह कहा गया था कि उन्हें आखिरकार जॉइनिंग लेटर दिया जाएगा‚ जिसके बाद दोनों ज़मीनदाता GM ऑफिस पहुंचे। लेकिन वहां GM शशिभूषण कुमार ने यह कहकर फिर टालमटोल किया कि उन्हें अभी और डेढ़ महीने तक इंतजार करना पड़ेगा। इस पर आक्रोशित होकर दोनों ने अपना आपा खो दिया और पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की।
ऑफिस में अफरा-तफरी‚ मौके पर पहुंची पुलिस ने संभाला मामला
जैसे ही दोनों ने खुद पर पेट्रोल डाला‚ कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों और मौजूद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। तुरंत कुलटी थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को काबू में लिया और काफी समझाने-बुझाने के बाद आत्मदाह की कोशिश को विफल किया।
मिला आश्वासन‚ जमींदाताओं ने मानी बात
पुलिस अधिकारियों और बीसीसीएल के स्थानीय अधिकारियों ने दोनों ज़मीनदाताओं को यह आश्वासन दिया कि उनकी समस्या जल्द ही मैनेजमेंट के स्तर पर सुलझा दी जाएगी। इस आश्वासन के बाद दोनों शांत हुए और मामला फिलहाल नियंत्रण में आ गया।