Suspicious Death Giridih: गिरिडीह जिले के हिरोडीह थाना क्षेत्र स्थित बैरिया नवाहार गांव में गुरुवार सुबह एक पुराने कुएं से एक व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव के 45 वर्षीय रामजी राय के रूप में की गई है‚ जो बुधवार रात से लापता थे।
रात से लापता थे रामजी‚ सुबह कुएं में मिला शव
रामजी राय बुधवार रात खाना खाने के बाद अपने घर से बाहर निकले थे‚ लेकिन उसके बाद वह लौटकर नहीं आए। परिजनों ने पूरी रात उनकी तलाश की‚ लेकिन कहीं सुराग नहीं मिला। गुरुवार सुबह जब ग्रामीणों के साथ मिलकर घर के पास खोजबीन की गई‚ तो कुछ ही दूरी पर एक पुराने और खुले कुएं में शव तैरता हुआ दिखाई दिया।
चेहरे पर मिले चोट के निशान‚ मामला संदिग्ध
शव की स्थिति और मृतक के चेहरे पर पाए गए चोट के निशानों ने इस मामले को संदिग्ध बना दिया है। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना हिरोडीह थाना को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
गांव में पसरा मातम‚ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। रामजी राय के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण भी स्तब्ध हैं क्योंकि रामजी एक सामान्य जीवन जीने वाले व्यक्ति थे और उनकी किसी से रंजिश की जानकारी सामने नहीं आई है।
हत्या की आशंका‚ पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिरोडीह थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है‚ जिससे मौत के कारणों की पुष्टि हो सके। साथ ही सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है‚ जिसमें हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा।