Jamshedpur Street Fight: जमशेदपुर शहर एक बार फिर सुर्खियों में है‚ लेकिन इस बार वजह है सड़कों पर खुलेआम गुंडागर्दी और हिंसा। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो ने प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल दी है। बताया जा रहा है कि यह घटना शहर के व्यस्त साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत अग्रसेन भवन के पास की है‚ जहां दो गुटों के युवाओं में भीषण झड़प हो गई।
लाठी‚ डंडे‚ बेल्ट और घूंसे—शहर की सड़कों पर चला ‘गली युद्ध’
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों गुटों के युवाओं ने एक-दूसरे पर लाठी‚ डंडे‚ बेल्ट और घूंसे बरसाए। यह टकराव मामूली नहीं था—करीब आधे घंटे तक सड़क पर हंगामा चलता रहा। मारपीट इतनी उग्र थी कि राहगीर जहां थमकर मूकदर्शक बन गए‚ वहीं आसपास से गुजर रही लड़कियां इस हिंसा से डरकर भागती नजर आईं।
प्रशासन नदारद‚ आम जनता असहाय
इतनी बड़ी घटना के बावजूद न तो मौके पर पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया देखने को मिली और न ही किसी ने हस्तक्षेप करने की हिम्मत दिखाई। आम जनता बेबस नजर आई और पूरा दृश्य कैमरे में कैद हो गया‚ जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल‚ लेकिन पुष्टि बाकी
हालांकि इस वीडियो की अब तक प्रशासनिक स्तर पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है‚ लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह क्लिप तेजी से ट्रेंड कर रही है। वीडियो ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या शहर की सड़कों पर अब कानून नाम की कोई चीज बची है?
सवालों के घेरे में कानून व्यवस्था
यह घटना ना सिर्फ प्रशासन के लिए एक चेतावनी है‚ बल्कि समाज के लिए भी एक चिंताजनक संकेत है। अगर दिनदहाड़े शहर के बीचोंबीच इस तरह की घटनाएं होंगी और कोई कार्रवाई नहीं होगी‚ तो आम जनता का भरोसा टूटना तय है।