Adulterated Sweets Seized: पटना ज़िले के बख्तियारपुर प्रखंड में त्योहारों के मद्देनज़र खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मिठाई निर्माण इकाई पर छापा मारा, जहां से भारी मात्रा में मिलावटी मिठाइयाँ जब्त की गईं। छापेमारी के दौरान विभाग ने करीब डेढ़ से दो लाख रुपये मूल्य की मिठाई बरामद की, जो गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरी।
रानीसाराय हाट की दुकान में बन रही थी घटिया मिठाई
यह कार्रवाई रानीसाराय हाट क्षेत्र में की गई, जहां एक दुकान में 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से घटिया मिठाई बेची जा रही थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि मिठाइयाँ न तो स्वास्थ्य मानकों पर खरी उतरती थीं और न ही उसका कोई वैध लाइसेंस मौजूद था।
लाइसेंस नहीं होने पर दुकान सील, कार्रवाई जारी रहेगी
उन्होंने बताया कि बिना लाइसेंस के संचालन और घटिया स्तर की मिठाई बनाने के कारण दुकान को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है। कुमार ने यह भी कहा कि त्योहारी सीजन में इस प्रकार के मिलावटी खाद्य उत्पादों को लेकर विभाग की ओर से लगातार निगरानी और छापेमारी अभियान चलाया जाएगा, ताकि लोगों की सेहत से कोई खिलवाड़ न हो सके।
स्वास्थ्य पर खतरा, प्रशासन सख्त
त्योहार के दौरान आमजन में मिठाइयों की मांग बढ़ जाती है, इसी का फायदा उठाकर कुछ दुकानदार मुनाफाखोरी के लिए मिलावटी सामग्री का इस्तेमाल करते हैं। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल दुकानों और निर्माताओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।