Muzaffarpur Shooting Case:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट और फायरिंग की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव हाई स्कूल के समीप स्थित अभिनव गैस एजेंसी में शनिवार को पांच हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल दिया और एजेंसी संचालक धीरज शाही को तीन गोलियां मार दीं।
कैश लूटकर फरार‚ बाइक पर आए थे पांच अपराधी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो बाइक पर सवार कुल पांच अपराधी एजेंसी तक पहुंचे। इनमें से तीन चेहरे पर मास्क पहनकर भीतर घुसे और फायरिंग शुरू कर दी। लूट का विरोध करने पर संचालक पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दी गईं — एक गोली गर्दन में, दूसरी सीने में और तीसरी पैर में लगी। अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके से कैश लेकर फरार हो गए। लूट की कुल राशि कितनी थी, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।
मौके पर अफरातफरी‚ संचालक की हालत गंभीर
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घायल धीरज शाही को तुरंत उनके परिजनों ने बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सर्जन डॉ. गौरव वर्मा के मुताबिक, सीने में फंसी गोली खतरनाक स्थिति में है और तत्काल सर्जरी की आवश्यकता है।
पुलिस जांच में जुटी‚ CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से दो कारतूस के खोखे बरामद किए हैं। ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दो अपराधी सड़क पर रेकी कर रहे थे जबकि तीन भीतर घुसे थे।
व्यवसायियों में डर‚ कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
इस वारदात के बाद क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। स्थानीय व्यवसायियों ने प्रशासन से मांग की है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए। लगातार हो रही ऐसी घटनाएं जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं।