Narasimha Screening: जमशेदपुर के गुलमुरी स्थित एक सिनेमा हॉल में उस समय भक्तिमय माहौल देखने को मिला जब बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के प्रशंसक पप्पू सरदार की ओर से मानसिक एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए सनातन धर्म पर आधारित फिल्म ‘महा अवतार नरसिम्हा’ की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई।
यह फिल्म भगवान विष्णु के नरसिम्हा अवतार पर आधारित है, जिसमें सनातन परंपराओं, विष्णु पुराण और भक्ति की गहराई को दर्शाया गया है। फिल्म शुरू होने से पहले पूरे हॉल में हरि नाम का संकीर्तन हुआ और सभी दर्शकों ने भक्ति में डूबे स्वर में भगवान का स्मरण किया।

पप्पू सरदार ने कहा- माधुरी दीक्षित से मिली प्रेरणा
फिल्म प्रदर्शन के अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए पप्पू सरदार ने बताया कि “मेरी प्रेरणा मेरी बहन जैसी बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित हैं। उनके संस्कारी और भावनात्मक व्यक्तित्व से मैं हमेशा प्रभावित रहा हूं। उसी भावना से मैंने यह फिल्म मानसिक और शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चों एवं इस्कॉन के पुरोहितों को दिखाने का निर्णय लिया।”
उन्होंने आगे कहा कि आज के दौर में सनातन संस्कृति पर आधारित फिल्में बनना कम हो गया है, लेकिन ‘महा अवतार नरसिम्हा’ जैसी फिल्मों के माध्यम से समाज में धार्मिक चेतना को पुनर्जीवित किया जा सकता है।

हरि कीर्तन समिति और इस्कॉन ने साझा की भक्ति की अनुभूति
इस मौके पर हरि कीर्तन समिति के सदस्य विष्णु कुमार दास, जो इस्कॉन जमशेदपुर शाखा के महासचिव भी हैं, ने कहा, “कई वर्षों के बाद सनातन धर्म पर इतनी गहराई से बनी फिल्म देखने को मिली है। यह पहल पप्पू सरदार के माध्यम से हुई, जिन्होंने दिव्यांग बच्चों को भी इसका हिस्सा बनाया, यह अत्यंत सराहनीय है।”
फिल्म की प्रस्तुति के दौरान हॉल में भक्तों के साथ-साथ दिव्यांग बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और भक्ति का मेल देखा गया, जिसने इस क्षण को यादगार बना दिया।