Adityapur Ward Inspection:नगर निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को आरक्षण देने की प्रक्रिया के तहत राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम ने बुधवार को सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 और 16 का निरीक्षण किया। यह दौरा ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया के तहत किए गए डोर-टू-डोर सर्वे की समीक्षा के लिए किया गया, जिसका उद्देश्य ओबीसी आरक्षण की पात्रता को आंकना था।
घर-घर जाकर मतदाता सूची का किया सत्यापन
आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव, सदस्य नंदकिशोर मेहता और लक्ष्मण यादव ने स्थानीय परिवारों से वोटर कार्ड आधारित जानकारी एकत्र की। उन्होंने प्रत्येक घर में मतदाताओं की कुल संख्या, जाति श्रेणी, मतदान केंद्र और वोटर आईडी से जुड़े डेटा का मौके पर ही डिजिटल पोर्टल पर मिलान कर तत्काल सत्यापन किया।
सर्वे में मिली संतोषजनक जानकारी, प्रक्रिया nearing completion
अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने बताया कि आयोग की टीम राज्यभर के विभिन्न जिलों का दौरा कर रही है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में संशोधन और आपत्तियों का निराकरण सही ढंग से हुआ है या नहीं, इसकी भी समीक्षा की जा रही है। उन्होंने आगे कहा, “जिन स्थानों पर हम गए हैं, वहां का डेटा अपेक्षाकृत सही मिला है। ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया जैसे ही पूरी होगी, आयोग अपनी रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग को सौंप देगा।”

नगर निकाय चुनाव में हो सकती है तेजी, विकास कार्यों पर चिंता
अध्यक्ष ने यह भी कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि 2025 में नगर निकाय चुनाव कराए जाएं, ताकि रुकी हुई विकास योजनाओं को गति मिल सके। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि “अभी निकाय चुनाव न होने से विकास का फंड रुका हुआ है।” ऐसे में चुनाव समय पर कराना जरूरी है।
स्थानीय बहाली और आउटसोर्सिंग की भी हुई समीक्षा
समीक्षा टीम ने अधिकारियों के साथ बैठक में आउटसोर्सिंग व्यवस्था में ओबीसी की भागीदारी और स्थानीय नीति के अनुसार 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों की बहाली की भी जांच की। आयोग यह सुनिश्चित करना चाहता है कि सरकार की नीति के अनुसार हर निकाय में पिछड़ा वर्ग को समान अवसर मिल रहा है या नहीं।
स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी
निरीक्षण के दौरान आदित्यपुर नगर निगम की उप नगर आयुक्त पारुल सिंह, निर्वाचन विभाग के पदाधिकारी, बीएलओ तथा राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जनार्दन कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीराम यादव, जिला अध्यक्ष बैजू कुमार, राजेश यादव, पूर्व पार्षद राजा रानी महतो सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।