Kapali Violence FIR: जिले के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र की कपाली बस्ती रविवार को उस वक्त हिंसक झड़प का गवाह बनी, जब एक पुराने जमीन विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच जमकर पथराव हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मारपीट और ईंट-पत्थर चलने लगे, जिससे कई लोगों को चोटें आईं और आसपास की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा।
दान की गई जमीन पर दोहरा दावा, मंदिर निर्माण बना विवाद की जड़
मामले की जड़ एक जमीन को लेकर है, जिसे स्थानीय लादेन महतो नामक व्यक्ति ने वर्षों पूर्व गणेश पूजा समिति को पूजा-पाठ के लिए दान किया था। समिति द्वारा तब से अब तक वहां धार्मिक आयोजन होते आ रहे थे। हाल ही में लादेन महतो ने उस जमीन पर स्थायी मंदिर निर्माण की बात कही, जिसे लेकर बस्तीवासियों में उत्साह था।
लेकिन इसी बीच कुछ युवक वहां पहुंचे और खुद को जमीन का नया खरीदार बताते हुए मालिकाना दावा करने लगे। बस्तीवासियों द्वारा जब इसका विरोध किया गया, तो विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच झड़प, गाली-गलौज और फिर पथराव शुरू हो गया। पथराव की चपेट में आने से आसपास के कई घरों की खिड़कियां और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं।
पुलिस ने पहुंचकर संभाला मोर्चा, मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही कपाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने लोगों को शांत कराया और स्थिति फिलहाल काबू में बताई जा रही है। पुलिस को इस संबंध में लिखित शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनके आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, इलाके में तनाव न बढ़े इसके लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।