Malkhan Singh Pandal: राजस्थानी संस्कृति की छाया में सजेगा अद्वितीय दुर्गा पूजा पंडाल, प्रवीण सेवा संस्थान ने किया भूमिपूजन। सरायकेला-खरसावां , आदित्यपुर-01 स्थित एम टाइप मैदान में इस वर्ष का श्रीश्री दुर्गा पूजा समारोह और भी भव्य और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध होने जा रहा है। प्रवीण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस दुर्गा पूजा समारोह की तैयारियों की औपचारिक शुरुआत मंगलवार को विधिवत भूमिपूजन के साथ की गई, जिसमें सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक जगत के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
राजस्थानी भव्यता और ग्रामीण सौंदर्य का मिश्रण
इस बार का पूजा पंडाल राजस्थान के उदयपुर के राजमहलों और वहां की पारंपरिक ग्रामीण संस्कृति की झलक समेटे होगा। लगभग 70 फीट ऊंचे इस कलात्मक पंडाल का निर्माण कार्य जोरों पर है, जिसका डिजाइन और निर्देशन मेचेदा, बंगाल के प्रसिद्ध डेकोरेटर अशोक कुमार डे के नेतृत्व में हो रहा है। इस कारीगरी को मूर्त रूप देने के लिए 60 कुशल कारीगर दिन-रात कार्यरत हैं, जो पंडाल को एक जीवंत स्थापत्य का रूप देने में जुटे हैं।
कोलकाता से आएगी विद्युत सज्जा और प्रतिमाएं
पूरे पंडाल को रात्रि में जगमगाने वाली विद्युत सज्जा का कार्य कोलकाता के बीजू दा और उनकी टीम को सौंपा गया है। वहीं, मां दुर्गा सहित सभी देवी-देवताओं की प्रतिमाएं भी कोलकाता के सुप्रसिद्ध मूर्तिकारों द्वारा तैयार की जा रही हैं, जो पूजा स्थल की आभा को और भी अधिक दिव्य बनाएंगी।
भूमिपूजन में सामाजिक-सांस्कृतिक संगम
इस भूमिपूजन कार्यक्रम में पूर्व विधायक एवं समिति के मुख्य संरक्षक प्रवीण सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ संरक्षक ए.के. श्रीवास्तव, अध्यक्ष विनायक सिंह, अंकुर सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ऋषि मिश्रा, शशि मिश्रा, भगवान सिंह, चंदन सिंह, जगदीश नारायण चौबे, पंकज प्रसाद, बसंत प्रसाद, शशिशेखर, सुनील गुप्ता, शंकर सिंह, बीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, उपेन्द्र सिंह, इंद्रजीत पांडेय, धनंजय कुमार पप्पू, विनय तिवारी, सावन मिश्रा समेत कई अन्य प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे।पूर्व विधायक प्रवीण सिंह ने इस मौके पर कहा कि प्रवीण सेवा संस्थान का उद्देश्य सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता को भी सशक्त बनाना है।