Jamshedpur Red Cross : जमशेदपुर, बागबेड़ा में 775वें नेत्रदान शिविर का उद्घाटन हुआ, जिसमें पूर्वी सिंहभूम शाखा की रेड क्रॉस सोसाइटी और डॉ. राममनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में द्रौपदी देवी चिमनलाल भालोटिया फैमिली ट्रस्ट, राजस्थान सेवा सदन और जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति का सहयोग प्राप्त हुआ।
इस आयोजन की शुरुआत बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में हुई, जहाँ स्व. चिमनलाल भालोटिया और उनकी धर्मपत्नी स्व. द्रौपदी देवी भालोटिया की पुण्य स्मृति में यह शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्व. चिमनलाल भालोटिया और द्रौपदी देवी भालोटिया के पुत्र अरुण भालोटिया, पौत्र विनीत भालोटिया और प्रतीक भालोटिया ने प्रमुख नेत्र चिकित्सक डॉ. बीपी सिंह और रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह के साथ मिलकर इस शिविर का उद्घाटन किया।
स्व. चिमनलाल भालोटिया की प्रेरणा
इस शिविर के उद्घाटन समारोह में समाजसेवी स्व. चिमनलाल भालोटिया को याद करते हुए कहा गया कि वे रेड क्रॉस के अंधापन निवारण अभियान के महत्वपूर्ण स्तम्भों में से एक थे। उन्होंने इस अभियान की भविष्यवाणी की थी कि यह वटवृक्ष की तरह समाज में फैलेगा और अंधापन निवारण में अग्रणी भूमिका निभाएगा। आज इस अभियान के विस्तार को देखकर उनकी भविष्यवाणी पूरी होती नजर आ रही है।
नेत्र जांच सत्र की शुरुआत
इस शिविर में डॉ. बीपी सिंह और उनकी टीम ने 68 नेत्र रोगियों की आंखों की जांच की। इनमें से 42 मरीजों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई। जांच के दौरान अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के लिए भी मरीजों को उचित उपचार की सलाह दी गई।
ऑपरेशन और लेंस प्रत्यारोपण
इन 42 मोतियाबिंद के मरीजों को रविवार को राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के ऑपरेशन थियेटर में ऑपरेशन किया जाएगा। इस दौरान नेत्र चिकित्सक डॉ. बीपी सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया, डॉ. राशि वर्मा और उनकी सहयोगी टीम लेंस प्रत्यारोपण करेंगी।
कार्यकर्ताओं का योगदान
इस आयोजन के सफल संचालन में रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह और अन्य कार्यकर्ताओं जैसे अशोक कुमार सिंह, राजेश मोहन प्रसाद, राधेश्याम कुमार, अशोक कुमार घोषाल, चन्द्रनाथ सरकार, आशीष कुमार, श्याम कुमार ने अहम भूमिका निभाई।
इस शिविर के आयोजन से न केवल अंधापन निवारण के प्रयासों को बल मिला है, बल्कि यह समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए एक नई उम्मीद भी लेकर आया है। रेड क्रॉस द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन इस समुदाय के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।