RJD Reservation: आगामी दिनों में होने वाले मानगो नगरपालिका चुनाव को लेकर राजद (राष्ट्रीय जनता दल) ने एक अहम मांग उठाई है। जिला राजद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिले के उपायुक्त के माध्यम से राज्य सरकार को मांग पत्र सौंपा, जिसमें मानगो नगर निगम के मेयर पद को ओबीसी, पिछड़ा या अति पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित करने की मांग की गई है।
“यह क्षेत्र पिछड़ा बहुल है, आवाज भी वहीं से उठे”
राजद के जिला अध्यक्ष ने बयान जारी करते हुए कहा कि मानगो क्षेत्र सामाजिक दृष्टिकोण से ओबीसी और पिछड़े वर्गों की बहुलता वाला इलाका है, इसलिए यह स्वाभाविक है कि जनता की आवाज़ भी इन्हीं वर्गों से उठे। उन्होंने कहा कि यदि इस सीट को अनारक्षित रखा गया तो सामाजिक न्याय की भावना को ठेस पहुंचेगी।
उनके अनुसार, स्थानीय जनता की जनभावना यह है कि उनका प्रतिनिधित्व उन्हीं समुदायों से होना चाहिए, जो उनकी सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक स्थिति को समझते हों।

राज्य सरकार से की त्वरित निर्णय की अपील
राजद ने अपने ज्ञापन में आग्रह किया है कि राज्य सरकार आगामी नगरपालिका चुनावों से पूर्व स्पष्ट रूप से सीटों का आरक्षण वर्गीकरण घोषित करे, ताकि सभी राजनीतिक दल समय रहते अपने प्रत्याशियों का चयन कर सकें। साथ ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि ओबीसी/अति पिछड़ा वर्ग की अनदेखी की गई, तो वे राजनैतिक आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
चुनाव से पहले आरक्षण की मांग ने बढ़ाई हलचल
इस मांग के बाद स्थानीय राजनीतिक गलियारों में गहमा-गहमी तेज हो गई है। सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के बीच आरक्षण आधारित प्रतिनिधित्व को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है।
राजद के इस कदम को आगामी नगर निकाय चुनावों में जातीय समीकरणों के संतुलन की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।