JNAC Plastic Raid: स्वच्छता और प्लास्टिक‑मुक्त शहर बनाने के उद्देश्य से आज जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (JNAC) की स्वच्छता प्रवर्तन टीम ने गोलमूरी और साकची बाजार में भारी छापेमारी की। यह कार्रवाई उप‑नगर आयुक्त श्री कृष्ण कुमार के निर्देश पर की गई थी, जिसमें लेखा पदाधिकारी चंद्रगुप्त अशोक वर्धन, सिटी मैनेजर ज्योति पुंज और राजस्व निरीक्षक प्रकाश टोप्पो सहित कई अन्य स्वच्छता कर्मी शामिल थे
दुकानों पर सख्ती और जुर्माना
टीम ने गोलमूरी के मिठाई एवं कपड़े की दुकानों और साकची की फुटपाथ व किराना दुकानों की जांच की, जहाँ प्रतिबंधित सिंगल‑यूज़ प्लास्टिक सामग्री मिलने पर ₹25,000 से अधिक का जुर्माना वसूला गया । अधिकारियों ने साथ ही चेतावनी दी कि भविष्य में यदि फिर ऐसे पदार्थ पाए गए तो दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा।
जनजागृति का प्रयास
महत्वपूर्ण यह है कि टीम ने केवल जुर्माना वसूलने तक सीमित नहीं रही, बल्कि बाजार में मौजूद ग्राहकों व व्यापारियों को भी अवैध प्लास्टिक उपयोग से रोकने की समझाईश दी। इसके लिए जूट या कपड़े के थैलों का उपयोग करने की सलाह देकर जनसहयोग की भी अपील की गई ।
अभियान का बैकग्राउंड
यह अभियान गुजरात, झारखंड और झारखंड समेत कई राज्यों में अक्टूबर 2017 में शुरू हुए प्लास्टिक बैन के अनुपालन को सख्ती से लागू करने की निरंतर कार्रवाई का ही हिस्सा है पहले भी JNAC ने साकची, गोलमूरी, बिस्टूपुर और अन्य बाजारों में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्लास्टिक जब्त की और व्यापारियों से जुर्माना वसूलकर शहरी सफाई की दिशा में असरदायक कदम उठाए थे
आगे बाटें जिम्मेदारी
स्वच्छता प्रवर्तन टीम की निरंतर निगरानी मंच पर इस बात का संदेश देती है कि प्लास्टिक‑मुक्त शहर की दिशा में प्रशासन का समन्वित प्रयास रहेगा। जनता से ये अपील भी की जा रही है कि वे नियमों का पालन करें, प्लास्टिक का उपयोग न करें और सहयोग देने की भावना को अपनाएँ। तभी लक्ष्य—एक स्वच्छ, स्वस्थ और प्लास्टिक‑मुक्त जमशेदपुर—पूरा हो सकेगा।