Gamharia Train Accident: गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरराजपुर रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार को एक दर्दनाक रेल हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना दोपहर करीब 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है जब पोल संख्या S34 के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला।
वंदे भारत ट्रेन से कटकर मौत की आशंका
प्रारंभिक सूचना के अनुसार, मृतक की मौत वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से कटने के कारण हुई मानी जा रही है। हालांकि, अभी तक किसी चश्मदीद का आधिकारिक बयान नहीं आया है।
हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पूरे घटनाक्रम की विधिवत जांच शुरू कर दी है।
कुछ समय के लिए प्रभावित रहा ट्रेन परिचालन
घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर कुछ देर के लिए परिचालन बाधित रहा, जिससे आवागमन कर रहे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। रेलवे अधिकारियों ने कुछ देर बाद ट्रैक क्लियर करवा कर सामान्य परिचालन बहाल कराया।
शव की पहचान अब तक नहीं, जांच जारी
समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लापता व्यक्तियों की जानकारी जुटाने में लगी है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और CCTV फुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि व्यक्ति अचानक ट्रैक पर पहुंचा या दुर्घटनावश गिरा।