Truck Fire Jharkhand: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत लखना सिंह घाटी में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। एक तेज़ रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई। सौभाग्यवश, ट्रक चालक ने स्थिति भांपते हुए तत्काल वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली और घटनास्थल से सुरक्षित निकल गया।

हादसे का कारण बनी झपकी, आग लगते ही मची अफरा-तफरी
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक कांड्रा से चौका की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन लखना सिंह घाटी में पहुंचा, अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रेलिंग से टकरा गया, जिससे ट्रक में तुरंत आग लग गई।
प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि संभवतः चालक को हल्की झपकी आ गई थी, जिसके कारण वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा। हादसे के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा।

स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की तत्परता से बची बड़ी दुर्घटना
घटना के तुरंत बाद राहगीरों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। चौका थाना पुलिस ने दमकल विभाग की मदद से तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जिससे आसपास के क्षेत्र में आग फैलने से रोका जा सका।
फिलहाल पुलिस ने ट्रक मालिक को सूचित कर लिया है, और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।
