Jharkhand Rain Impact : झारखंड के खरसावां क्षेत्र में गुरुवार सुबह से लगातार झमाझम बारिश हो रही है, जिससे पूरे इलाके में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सुबह से ही रुक-रुक कर तेज बारिश के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल सके और बाजारों में पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा।
स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि सुबह से ग्राहकों की आवाजाही न के बराबर रही, जिससे दुकानों में बिक्री ठप रही। वहीं, आम लोग भी मजबूरी में घरों में कैद रहे और स्कूल व दफ्तरों में उपस्थिति कम देखी गई।

खेती कार्य बाधित, धान की नर्सरी को नुकसान
बारिश का सबसे ज्यादा प्रभाव खेती पर पड़ा है। खरसावां के किसानों ने बताया कि खेतों में पानी भरने से धान के बिचड़े (नर्सरी) सड़ने लगे हैं, जिससे आने वाले समय में रोपनी कार्य प्रभावित हो सकता है।
बारिश के कारण खेतों में जगह-जगह कीचड़ और जलजमाव हो गया है, जिससे कृषि उपकरण और बैलों का उपयोग संभव नहीं हो पा रहा। किसान अब बारिश थमने का इंतजार कर रहे हैं ताकि फिर से खेतों की तैयारी शुरू की जा सके।

आवागमन पर भी असर, गड्ढों में तब्दील हुई सड़कें
लगातार हो रही बारिश के कारण खरसावां की कई मुख्य सड़कों और गलियों में पानी भर गया है। कुछ स्थानों पर तो सड़कें छोटे नालों में तब्दील हो गई हैं, जिससे दुपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्कूल जाने वाले बच्चों और ग्रामीण क्षेत्रों से शहर आने-जाने वाले लोगों को भी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई चेतावनी या अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश की संभावना जताई है।
