Seraikela Flood Alert: सरायकेला-खरसावां जिले में मूसलधार बारिश से बाढ़ की स्थिति बनती नजर आ रही है। पिछले कुछ दिनों से जारी भारी वर्षा के चलते जिले की प्रमुख नदियां — खरकाई और स्वर्णरेखा — उफान पर हैं। रविवार को खरकाई नदी का जलस्तर खतरे के निशान 129 मीटर को पार कर 129.96 मीटर तक पहुंच गया, जिससे प्रशासन और स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है।

वहीं दूसरी ओर, स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। मांगो पुल के समीप इसका खतरे का निशान 121.50 मीटर निर्धारित है, जबकि सोमवार सुबह तक यह जलस्तर 120.64 मीटर तक पहुंच चुका था। दोनों नदियों के जलस्तर में तेज़ी से हो रही बढ़ोतरी से बाढ़ की आशंका को नकारा नहीं जा सकता।
प्रशासन अलर्ट मोड में, नागरिकों से की गई सतर्कता की अपील
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। उपायुक्त नितीश कुमार ने तटीय क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों से अपील की है कि वे अत्यधिक सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से नदी किनारे ना जाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि स्थिति और बिगड़ती है, तो तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किए जाएंगे।
उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि आपातकालीन स्थिति में नागरिक तुरंत स्थानीय प्रशासन या जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें ताकि समय रहते सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

बाढ़ नियंत्रण के लिए सक्रिय हुई टीमें
जिला प्रशासन की ओर से संभावित बाढ़ प्रबंधन को लेकर टीमें गठित कर दी गई हैं। तटीय इलाकों की नियमित निगरानी, नदी किनारे के गांवों को सूचित करने, तथा आपदा नियंत्रण केंद्रों को सक्रिय करने का कार्य शुरू हो चुका है। प्रशासन ने चेताया है कि आवश्यकता पड़ने पर प्रभावित इलाकों में अस्थायी शिविर भी बनाए जा सकते हैं।

भविष्य की स्थिति पर नजर, प्रशासन तैयार
हालांकि फिलहाल कोई बड़ी क्षति की सूचना नहीं मिली है, लेकिन स्थिति को देखते हुए आगामी 48 घंटे बेहद संवेदनशील माने जा रहे हैं। मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों तक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है, जिससे जलस्तर और बढ़ सकता है। जिला प्रशासन ने सभी विभागों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।