Kandra Road Accident: कोल्हान प्रमंडल की जीवनरेखा मानी जाने वाली कांड्रा–सरायकेला–चाईबासा मुख्य सड़क इन दिनों दुर्घटनाओं का गढ़ बन चुकी है। गड्ढों से जर्जर हुई यह सड़क अब जानलेवा साबित हो रही है। सोमवार को इसी मार्ग पर एक और गंभीर दुर्घटना हुई, जब खरसावां के विधायक प्रतिनिधि सुधीर महतो बाइक से जिला मुख्यालय जा रहे थे। दुगनी और सीनी मोड़ के बीच एचपी पेट्रोल पंप के पास अचानक बाइक एक बड़े गड्ढे में फिसल गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सुधीर महतो को तत्काल सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरायकेला-खरसावां जिलाध्यक्ष शुभेंदु महतो अस्पताल पहुंचे और घायल विधायक प्रतिनिधि का हाल-चाल जाना। उन्होंने मीडिया से बातचीत में सड़क की बदहाली को लेकर नाराजगी जताई और संबंधित निर्माण एजेंसी जेआरडीसीएल पर लापरवाही का आरोप लगाया।
शुभेंदु महतो ने कहा, “सरकार टोल टैक्स के माध्यम से करोड़ों रुपए वसूल रही है, लेकिन इसके बदले लोगों को गड्ढों से भरी सड़कें मिल रही हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।” उन्होंने प्रशासन से मांग की कि कांड्रा–सरायकेला सड़क की अविलंब मरम्मती कराई जाए, ताकि आम लोगों की जान जोखिम में न पड़ी रहे।
उल्लेखनीय है कि इस सड़क की मरम्मत को लेकर पूर्व में सांसद जोबा मांझी और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा सहित जिले के वरीय प्रशासनिक अधिकारी भी जेआरडीसीएल को निर्देश दे चुके हैं, लेकिन अब तक जमीनी स्तर पर कोई कार्य शुरू नहीं हुआ है। इस उदासीनता का खामियाजा आम जनता और जनप्रतिनिधियों को भुगतना पड़ रहा है।