Seraikela Hospital Review: सरायकेला सदर अस्पताल के संचालन को और अधिक प्रभावी व जनहितकारी बनाने के उद्देश्य से अस्पताल मैनेजमेंट कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। यह बैठक जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें अस्पताल की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के साथ-साथ सुधार की दिशा में ठोस पहल पर चर्चा की गई।
बैठक में विधायक चंपई सोरेन के प्रतिनिधि सनंद आचार्य, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, अस्पताल के डिप्टी सुपरीटेंडेंट नकुल प्रसाद चौधरी, डीपीएम निर्मल कुमार दास और अस्पताल प्रबंधक संदीप कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने अस्पताल में मौजूद सुविधाओं, कमियों और भविष्य की योजनाओं को लेकर अपने विचार साझा किए।
सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने अस्पताल की मौजूदा व्यवस्था और आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि संसाधनों के बेहतर उपयोग और सहयोग से मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं दी जा सकती हैं।
वहीं, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि सदर अस्पताल आम जनता की स्वास्थ्य सेवा का प्रमुख केंद्र है, इसलिए यहां की सुविधाओं में निरंतर सुधार किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अस्पताल की ज़रूरतों को प्राथमिकता दें और योजनाओं को समयबद्ध ढंग से क्रियान्वित करें।
बैठक में उपस्थित कमेटी सदस्यों ने अस्पताल में व्याप्त चुनौतियों और समस्याओं पर भी खुलकर चर्चा की तथा कई रचनात्मक सुझाव रखे। अस्पताल मैनेजमेंट कमेटी की यह बैठक स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम पहल के रूप में देखी जा रही है।