RPF Narcos Operation: रेलवे सुरक्षा बल (RPF), रांची मंडल ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन ‘NARCOS’ के अंतर्गत एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। यह कार्रवाई गोरखपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15027) में ड्यूटी कर रही महिला उपनिरीक्षक प्रियंका कुमारी और उनकी टीम की सतर्कता के कारण संभव हो सकी।मंगलवार को कोटशिला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के कोच संख्या B-8 की सीट संख्या 23 के नीचे दो लावारिस बैग — एक नीले रंग का लगेज बैग और एक काले रंग का पिठ्ठू बैग — संदिग्ध स्थिति में मिले। यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई भी व्यक्ति इन बैगों का स्वामित्व स्वीकार नहीं कर पाया।
इसके बाद सुरक्षात्मक कार्रवाई के तहत बैगों की जांच की गई।जांच में दोनों बैगों से कुल 12.1 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत ₹1,20,000 बताई जा रही है। RPF टीम ने मौके पर ही DD किट के माध्यम से परीक्षण कर यह पुष्टि की कि बरामद सामग्री मादक पदार्थ (गांजा) है। तत्पश्चात पूरी जब्त सामग्री को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत GRP बोकारो को सौंप दिया गया।इस कार्रवाई का नेतृत्व RPF कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशन में किया गया, और इसमें महिला उपनिरीक्षक प्रियंका कुमारी की भूमिका अहम रही।
विभाग की ओर से उनकी तत्परता और सजगता की सराहना की गई है। यह बरामदगी न सिर्फ ऑपरेशन ‘NARCOS’ की सफलता को रेखांकित करती है, बल्कि ट्रेन सुरक्षा प्रणाली में बढ़ती चौकसी का प्रमाण भी है।