Topper Award Ceremony: पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में वर्ष 2024-25 की बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं व 12वीं के टॉपर्स को सम्मानित किया गया। इस गरिमामयी आयोजन में झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के माननीय मंत्री श्री रामदास सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री मनोज कुमार तथा जिला शिक्षा अधीक्षक श्री आशीष पांडेय भी समारोह में मौजूद थे।
समारोह में झारखंड अधिविद्य परिषद, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के 10वीं व 12वीं के सभी संकायों से टॉप 5 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मंत्री श्री सोरेन ने छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षा को जीवन का मूल आधार बताया और कहा कि राज्य सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने विशेष रूप से आदिवासी समाज में शिक्षा को लेकर बढ़ती जागरूकता पर चर्चा की और मरांग गोमके छात्रवृत्ति योजना जैसी पहलों की जानकारी दी, जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कॉलेज व आवासीय विद्यालयों की स्थापना से शिक्षा को सुलभ बनाया जा रहा है।
उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता एक पड़ाव है, न कि मंज़िल। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे विनम्रता के साथ अपनी उपलब्धियों को संभालें और जीवन में आगे भी मेहनत और मूल्यों के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी भी मार्गदर्शन या सहायता के लिए जिला प्रशासन सदैव तत्पर रहेगा।