Football Tournament: कुचाई प्रखंड के बाईडीह फुटबॉल मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का समापन रथ यात्रा के पावन अवसर पर सफलतापूर्वक हुआ। मॉर्निंग स्टार क्लब, बाईडीह द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सानगी स्पोर्टिंग की टीम ने गणेश ब्रदर्स को 2-1 से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया, जो क्षेत्र में फुटबॉल के प्रति गहरी रुचि और प्रतिभा का प्रमाण है। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें प्रोत्साहित किया।
विजेता टीम सानगी स्पोर्टिंग को नगद ₹35,000 का पुरस्कार प्रदान किया गया, जबकि उपविजेता गणेश ब्रदर्स को ₹25,000 और तीसरे स्थान पर रही टीम डीजे पार्टनर्स, सरायकेला को ₹12,000 की राशि देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 40 प्लस कैटेगरी में विजेता टीमों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच, वेस्ट गोलकीपर और मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार भी दिए गए।
इस अवसर पर श्री गागराई ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, “खेल में हार-जीत जीवन का हिस्सा है। असफलता से निराश न हों बल्कि लक्ष्य तय कर आगे बढ़ें, सफलता अवश्य मिलेगी।” उन्होंने युवाओं से खेल के प्रति समर्पित रहने और क्षेत्र में खेल संस्कृति को और बेहतर बनाने की अपील की।
समारोह में विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, अनुप सिंहदेव, मुन्ना सोय, मुखिया राम सोय, रावण सुम्बरूई, सुभाष महतो, धीरज प्रधान, शिवा देवगम, मंटू होनहागा समेत कई खेलप्रेमी और ग्रामीण उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता की सफलता ने न सिर्फ क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मंच दिया, बल्कि ग्रामीण खेलसंस्कृति को नई ऊर्जा भी प्रदान की।