Adityapur House Robbery: नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 स्थित पान दुकान कॉलोनी के रोड नंबर 6 में सोमवार देर रात एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने एक बंद घर का दरवाज़ा तोड़कर वहां रखे लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और 2 लाख रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। यही नहीं, घर की बाउंड्री के अंदर खड़ी मैरून रंग की अल्टो कार भी चोर अपने साथ ले गए।

घटना की जानकारी घर के मालिक संजीव कुमार और उनकी पत्नी आशा शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि वे दोनों कुछ दिनों के लिए अपने पैतृक गांव कोडरमा गए थे और मंगलवार सुबह जब लौटे, तो घर के मुख्य दरवाज़े की कुंडी टूटी हुई मिली। सबसे पहले उनकी नजर बाउंड्री में खड़ी कार की गैरमौजूदगी पर पड़ी। घर के अंदर जाने पर पता चला कि अलमारी टूटी पड़ी थी और उसमें रखे जेवरात व नकदी गायब थे।
आशा शर्मा ने बताया कि कार की चाबी घर के अंदर दीवार पर टंगी थी, जिसे चोरों ने इस्तेमाल कर कार भी उड़ा ली। उन्होंने यह भी बताया कि चोरों ने घर में रखे टूल किट का उपयोग कर अलमारी का लॉक बड़ी आसानी से तोड़ दिया। खास बात यह है कि कुछ ही दिनों बाद उनकी बेटी की शादी होने वाली थी, जो वर्तमान में बेंगलुरु में कार्यरत है। शादी के लिए उन्होंने वर्षों की मेहनत से जेवरात संजो कर रखे थे।
पीड़ित परिवार ने यह भी बताया कि उनके घर के ठीक बगल में जेठानी का घर है, जो निर्माणाधीन है और वह अक्सर घर की देखभाल भी करती रहती हैं। बावजूद इसके इतनी बड़ी चोरी की वारदात कई सवाल खड़े करती है — क्या चोरों को घर की गतिविधियों की पहले से जानकारी थी?
घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में जुट गई है। पुलिस ने अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह मामला पूर्व-योजना और अंदरूनी जानकारी पर आधारित हो सकता है।
पीड़ित परिवार ने पुलिस से मामले की त्वरित जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। क्षेत्र में इस घटना के बाद दहशत और आक्रोश का माहौल है।