Dowry Murder Case: बिहार के बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब वीरपुर गांव के एक खेत में एक नवविवाहिता का शव बरामद किया गया। मृतका की पहचान 19 वर्षीय कृति कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी महज दो महीने पहले काला दियारा पंचायत के रविन्द्र शर्मा से हुई थी।
कृति सबनीमा गांव की रहने वाली थी और शादी के बाद से ही दहेज को लेकर ससुराल पक्ष की प्रताड़ना झेल रही थी। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि शादी के समय लड़के वालों ने आठ लाख रुपये की मांग की थी, जिसमें से उन्होंने पांच लाख रुपये नकद दिए थे। इसके बावजूद दहेज की मांग लगातार जारी रही।
कृति ने अपनी हत्या से एक दिन पहले ही अपने परिवार से फोन पर बात की थी। अगले दिन गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने खेत में महिला का शव देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी। शव मिलने के बाद परिजनों का आरोप है कि हत्या के बाद कृति का पति शव को बाइक पर 5 किलोमीटर तक घुमाता रहा और फिर उसे एक सुनसान खेत में फेंक दिया।
परिजनों ने बाइक के पहियों के निशान का पीछा किया, जिससे उन्हें करीब 2 किलोमीटर दूर एक सुनसान स्थान पर खड़ी बाइक मिली। शव पर कई जगहों पर खरोंच के निशान पाए गए और उसके गले में रस्सी का फंदा भी लटका हुआ था, जिससे हत्या की आशंका और गहराती है।