Seraikela Family Dispute: झारखंड के सरायकेला जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने बीच सड़क पर अपने पति और उसके साथ मौजूद एक महिला की चप्पल से पिटाई कर दी। यह दृश्य मौके पर मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया, और अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव का है।
घटना की मुख्य पात्र महिला की पहचान संचिता दास के रूप में हुई है, जो खरसावां प्रखंड की बुरुडीह पंचायत में बतौर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) कार्यरत हैं। संचिता ने आरोप लगाया है कि उनके पति जितेंद्र नाथ दास ने चुपचाप एक अन्य महिला से विवाह कर लिया है और वह लंबे समय से उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता रहा है
संचिता ने इस संबंध में नीमडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने न केवल अपने पति जितेंद्र नाथ दास, बल्कि जेठ उत्तम कुमार दास और ससुर विवेकानंद दास को भी आरोपी बनाया है। उनके खिलाफ दहेज की मांग, शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना और जबरन घर से निकालने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नीमडीह थाना प्रभारी के अनुसार, संचिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। वीडियो की सत्यता, आरोपियों की भूमिका और घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।